मित्रों के साथ अभी शेयर करें

November Current Affairs Quiz (Monthly Current Affairs नवंबर 2021)

November Current Affairs Quiz (Monthly Current Affairs नवंबर 2021) के इस सेक्शन में हमने “नवंबर माह” के करेंट अफेयर्स को कवर किया है। इस सेक्शन में हमने एक वीडियो क्लास और उस वीडियो क्लास पर आधारित एक Objective प्रैक्टिस क्विज प्रोवाइड की है। पहले आप वीडियो क्लास को देखिये और फिर प्रैक्टिस सेट को अटेम्प्ट करिये। प्रैक्टिस क्विज को सबमिट करके आप अपने मार्क्स भी प्राप्त कर सकते हैं। 

वीडियो क्लास देखने के लिए- यहाँ क्लिक करें

November Current Affairs Quiz (Monthly Current Affairs नवंबर 2021) वीडियो लेक्चर में 1 नवंबर से 30 नवंबर 2021 के करेंट अफेयर्स (November Current affairs 2021 in Hindi) के निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई है- 

  • नवंबर माह के प्रमुख तिथि दिवस
  • राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक (National Multidimensional Poverty Index)
  • जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2022 
  • SITMEX – 21
  • EX SHAKTI- 2021
  • विश्व का सर्वाधिक प्रेषण प्राप्तकर्ता देश 
  • TRACE रिश्वत जोखिम मेट्रिक 2021 ग्लोबल रिपोर्ट
  • अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड्स 2021
  • यूनेस्को की रचनात्मक शहर नेटवर्क में श्रीनगर शामिल
  • केदारनाथ में शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण
  • अन्नपूर्णा की मूर्ति
  • राष्ट्रीय रक्षा समर्पण पर्व
  • जनजातीय गौरव दिवस
  • संविधान दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में यूएसए शामिल 
  • आंध्र प्रदेश राज्य में ग्रीन टैक्स
  • विमल पटेल अंतर्राष्ट्रीय विधि आयोग के सदस्य
  • इंटरपोल के नए प्रेसिडेंट
  • भारतीय नौसेना के नए प्रमुख (Indian Airforce New chief)
  • भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन की पहली महिला अध्यक्ष
  • ट्विटर के नए सीईओ (Twitter CEO)
  • अंतरराष्ट्रीय T20 विश्व कप (International T20 Worldcup)
  • भारत का पहला डिजिटल खाद्य संग्रहालय (First Food museum)
  • पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway)
  • लाल सलाम उपन्यास

इन्हे भी पढ़ें-

अपनी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC exam), विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोग (State PCS exams- UPPCS, MPPCS, BPSC etc), कर्मचारी चयन आयोग (SSC exam), अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Lower Subordinate), UPSI Exam, CPO SI, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB exam), UPSSSC Lekhpal, UPPET Exam, UP POLICE Exam, UPTET Exam, CTET, Super TET आदि बोर्डों द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive exam) की तैयारी को और भी बेहतर करने के लिए अपनी आवश्यकता के अनुसार नीचे दिए गए Direct Links पर क्लिक करें।

  1. Current Affairs YouTube Video Classes पर आधारित Free MCQ Quiz के लिए विजिट करें।
  2. Monthly current affairs की हमारी सभी Video Classes को देखने के लिए क्लिक करें।
  3. विषयानुसार YouTube Video Classes पर आधारित Free MCQ Quiz के लिए विजिट करें।
  4. विषयानुसार Chapter Wise Free Notes के लिए विजिट करें।
  5. विषयानुसार Topic Wise Free Objective Questions प्रैक्टिस के लिए विजिट करें।
1. 11 नवंबर में प्रतिवर्ष निम्नलिखित में से किसके जन्मदिवस पर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है?

2. अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का 101 वां सदस्य राष्ट्र कौन बना है?

3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निम्नलिखित में से किस धार्मिक स्थल तक आदि शंकराचार्य इस समाधि और प्रतिमा का अनावरण किया है?

4. निम्नलिखित में से क्या सही सुमेलित नहीं है-

5. भारत का पहला डिजिटल खाद्य संग्रहालय कहां स्थापित किया गया?

6. उत्तर प्रदेश में 341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे जिसका नवंबर 2021 में उद्घाटन किया गया, निम्नलिखित में से किसे जोड़ता है?

7. भारत में निम्नलिखित में से कहां 17 से 19 नवंबर के बीच राष्ट्रीय रक्षा समर्पण पर्व आयोजित किया गया?

8. 15-16 November 2021 में मध्य अंडमान सागर में SIT Max 21 नामक युद्धाभ्यास निम्नलिखित में से किन देशों की नौसेना के मध्य हुआ ?

9. मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, वाराणसी के बाद निम्नलिखित में से UNESCO रचनात्मक शहरों के नेटवर्क में भारत का छठवां शहर कौन सामिल किया गया?

10. निम्नलिखित में से किस तारीख को केंद्र सरकार द्वारा बिरसा मुंडा की जयंती को जनजाति गौरव दिवस घोषित किया गया?

11. जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2022 के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन करें-
  1. यह सूचकांक जर्मनवाच संगठन द्वारा जारी किया जाता है
  2. इस सूचकांक में भारत का दसवां स्थान है
  3. जलवायु परिवर्तन सूचकांक 2022 में टॉप 3 देश का स्थान खाली है

12. आईसीसी T20 पुरुष विश्वकप के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन करें -
कथन
  1. इसका आयोजन 2020 में भारत में होना था
  2. इसका आयोजन 2021 में संयुक्त अरब अमीरात में किया गया
  3. आईसीसी T20 विश्व कप का विजेता आस्ट्रेलिया है
  4. आईसीसी T20 विश्व कप का मेजबान भारत ओमान और संयुक्त अरब अमीरात था

13. भारतीय पुलिस फाउंडेशन द्वारा स्मॉल पुलिसिंग इंडेक्स 2021 जारी किया गया है इस रिपोर्ट में कौन सा राज्य प्रथम स्थान पर है?

14. निन्मलिखित कथनों में से कौन सा कथन सही है-
  1. इंटरपोल के नए प्रेसिडेंट अहमद नसीर ल रईसी नियुक्त किए गए हैंl
  2. प्रवीण सिन्हा को इंटरपोल के एग्जीक्यूटिव कमेटी एशिया में चुना गया हैl
 

15. यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति के लिए एशिया प्रशांत क्षेत्र से 2021 से 2025 तक के लिए लिखित में से किसे चुना गया है?

16. "वांगाला उत्सव" निम्नलिखित में से किस राज्य में मनाया जाता है?

17. अंतर्राष्ट्रीय विधि आयोग के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा निन्मलिखित में से किसे चुना गया?

18. आरबीआई ने प्राइवेट बैंक के प्रवर्तक की हिस्सेदारी 15% से बढ़ाकर कितना कर दिया है-

19. निम्न लिखित में से किस राज्य ने ग्रीन टैक्स लेने का प्रावधान किया है?

20. भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को नवंबर 2021 में निम्नलिखित में से किस कंपनी का सीईओ नियुक्त किया गया है?

21. नीति आयोग द्वारा भारत में पहली बार जारी राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक के अनुसार भारत में निम्न में से कौन सा जिला है जहां 0% गरीबी है?

22. जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2022 के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन करें-
  1. यह सूचकांक जर्मनवाच संगठन द्वारा जारी किया जाता है
  2. इस सूचकांक में भारत का दसवां स्थान है
  3. जलवायु परिवर्तन सूचकांक 2022 में टॉप 3 देश का स्थान खाली है

23. नीति आयोग द्वारा जारी राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है-


 

यदि हमारे द्वारा provide कराया गया content आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी साबित हो रहा है और आप संस्थान को शिक्षा के इस अभियान में कोई सहयोग करना चाहते हैं तो आप अपना सहयोग UPI के माध्यम से scpian@upi या scpian@kotak पर कर सकते हैं। आपका छोटे से छोटा सहयोग संस्थान के इस शिक्षा अभियान को जारी रखने में मददगार होगा। 

Shopping Cart
error: Content is protected !!